माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल जोगिंदर नगर के नए सत्र की शुरुआत हवन कर की गई

 जतिन लटावा । जोगिंद्रनगर

हवन में स्कूल के एमडी मनोज ठाकुर,प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर,अध्यापक वर्ग सहित स्कूल के विद्यार्थियों ने पूर्ण रूप से भाग लिया। इस बारे जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि  नए सत्र  के शुभारंभ पर  समस्त माउंट मौर्या परिवार प्रबंधन,शिक्षक एवं छात्र प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं,विशेषकर छात्र अपनी नई कक्षाओं में जाने के लिए अति उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि यह सत्र विद्यालय के लिए कई मायनों में विशेष है। इस सत्र के शुभारंभ के साथ ही विद्यालय ने अपनी स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं व साथ ही विद्यालय में छात्रों की संख्या भी एक हज़ार से पार कर गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न प्रकार की नई गतिविधियों को लाने की कोशिश की गई है।

जिसमें विद्यालय में एनसीसी, अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना व न्यू एजुकेशन पॉलिसी की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए  छठी कक्षा से ही स्किल सब्जेक्ट को शुरू करना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्किल सब्जेक्ट के रूप में स्कूल द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को चुना गया है, क्योंकि आने वाले समय में यह बहुत बड़ा रोजगार का साधन बनने वाला है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए और बच्चों में इस विषय का व्यावहारिक ज्ञान डालने और उनमें स्किल डवेलप करने के लिए इसे अटल टिंकरिंग लैब के साथ इंटीग्रेट (संकलित) कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह माउंट मौर्या स्कूल के लिए गर्व का विषय है कि माउंट मौर्या स्कूल जोगिंदर नगर प्रदेश का ऐसा पहला स्कूल है जिसने कक्षा 6 से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को स्किल सब्जेक्ट के रूप में प्रारंभ किया है।