प्रदेश में चल रही चिकित्सकों की हड़ताल 21 फरवरी तक रहेगी जारी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

संयुक्त संघर्ष समिति की आज आपातकालीन बैठक हुई जिसमें संयुक्त संघर्ष समिति के प्रधान डॉक्टर राजेश सूद ने अध्यक्षता की । बैठक का संचालन करते हुए संयुक्त संघर्ष समिति के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि इस बैठक में सबसे पहले माननीय मुख्यमंत्री की अचानक तबीयत खराब हो जाने की वजह से जो बैठक चिकित्सकों साथ निश्चित थी वह स्थगित करनी पड़ी क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री को तुरंत दिल्ली आगे के उपचार के लिए जाना था। उन्होंने बताया कि बैठक में सबसे पहले सभी ने भगवान से माननीय मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

सभी साथियों से विचार लिए और बाद में सभी ने एकमत से यह पारित किया कि जब तक माननीय मुख्यमंत्री स्वस्थ होकर दिल्ली से वापस लौट कर अपना कार्यभार संभालते हैं तब तक चिकित्सक संघर्ष को और तेज नहीं किया जाएगा, बल्कि 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक यथावत चलती रहेगी। सोमवार 21 फरवरी को संयुक्त संघर्ष समिति की दोबारा बैठक होगी और आगामी संघर्ष पर रूपरेखा तैयार की जाएगी तब तक 21 फरवरी तक पूरे प्रदेश के चिकित्सक अपनी पेन डाउन हड़ताल 9:30 से 11:30 तक जारी रखेंगे।