धर्मशाला में चल रही योजनाओं को और गति दी जाएगीः राकेश चौधरी

The ongoing schemes in Dharamsala will be given more impetus: Rakesh Chaudhary
लोगों को विद्युत तारों से निजात दी जाएगी!

धर्मशालाः धर्मशाला विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी आज सिद्धबाड़ी, धौलाधार कालौनी रामनगर, मनेड़, ढगवार, कंड हबड़, कंड दाड़ी, रसेहड़ उथड़ा ग्रां, चलेहड़, योल भद्धा कलोनी, रसां, तंगरोटी खास व मंदल रिहायली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मशाला का जो सम्मान इस समय देश-विदेश में है, उसको और आगे ब़ढ़ाने का कार्य प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनने के बाद किया जाएगा।

उन्होंने कहा जो विकास की योजानाएं धर्मशाला में चल रही है उनको और गति दी जाएगी। राकेश चौधरी ने कहा केंद्रीय विश्विद्यालय का काम अगले दो वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में जो क्षेत्र सिवरेज व्यवस्था से छूट गए हैं उनको भी सिवरेज योजना में शामिल किया जाएगा। विद्युत परियोजना को गति देकर तारों को भूमिगत किया जाएगा, जिससे लोगों को विद्युत तारों से निजात दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल की जनता पुनः भाजपा सरकार लाकर मिथक तोड़ने का काम करेगी: सीएम धामी

पर्यटकों की सुविधा के लिए क्षेत्र में अधिक से अधिक पार्किंग स्थलों को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा बजुर्गों के लिए शिमला की तर्ज पर एसआरटीसी की सस्ती टेक्सी सेवा शुरु की जाएगी। राकेश चौधरी ने कहा कि इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 200 करोड़ रुपया दिया है तथा जिसका मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शिलान्यास किया गया है उसका कार्य भी युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा।

उक्त क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के दौरान राकेश चौधरी ने जनता से कहा कि व कांग्रेस की झूठी गारंटियों से सावधान रहें, क्योंकि यह कांग्रेस के हथकंडे जनता को मुर्ख बनाने तथा सत्ता को हड़पने के लिए है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच सालों में उन योजनाओं का लाभ भी जनता को दिया है जिसके बारे में कभी भाजपा ने घोषणा नहीं की थी, क्योंकि भाजपा बोलने की अपेक्षा कार्य करके दिखाने में विश्वास रखती है।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।