प्रदेश में बीजेपी सरकार बनना तयः काजल

BJP government will be formed in the state: Kajal
पवन काजल ने कहा पिछले 10 सालों से निस्वार्थ भाव से क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने की पहल की है।

कांगड़ाः कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार पवन काजल ने मंगलवार को क्षेत्र की कोहाला, घुरकड़ी, अब्दुल्लापुर, ललेहड़, जमानाबाद पंचायतों में नुक्कड़ सभाएं कर ग्रामीणों से चुनाव में समर्थन मांगा। चुनावी सभाओं में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद पवन काजल ने कहा पिछले 10 सालों से निस्वार्थ भाव से क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने की पहल की है।

उन्होंने कहा मटोर में राजकीय डिग्री कॉलेज शुरू होने से क्षेत्र की लड़कियों और युवा वर्ग को उच्च शिक्षा के लिए अब धर्मशाला नहीं जाना पड़ रहा है। मटोर से कोहाला तक तीन करोड रुपए की लागत से सड़क का विस्तारीकरण किया गया है। और कोहाला को मसरेड से जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

काजल नें कहा घुरकड़ी, मटोर साथ लगती पंचायतों के लिए सीवरेज परियोजना की 30 करोड रुपए की डीपीआर को विधायक प्राथमिकता योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

यह भी पढ़ेंः धर्मशाला में चल रही योजनाओं को और गति दी जाएगीः राकेश चौधरी

काजल नें कहा प्रदेश में बीजेपी सरकार बनना तय है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से ओपीएस के नाम पर विपक्ष के प्रलोभनों में गुमराह ना होने की अपील की। बीजेपी मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी ने कहां ब्लॉक कांग्रेस की सारी टीम पवन काजल के नेतृत्व में बीजेपी का चुनाव प्रचार करने में जुटी है।

ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी अब झूठी घोषणाएं और वायदे कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। सोनी ने कहा इस चुनाव में पवन काजल की जीत और कॉंग्रेस प्रत्याशी की हार की हैट्रिक बनना तय है।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।