प्रदेश की जनता पूछ रही कहां गई 10 गारंटियां व 1 लाख नौकरियां

उज्ज्वल हिमचाल। शिमला

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं और प्रवक्ताओं की बयानबाजी से ऐसा प्रतीत होता है की भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार डर गई है। कांग्रेस के नेता मीडिया में तथ्य से बयानबाजी कर रहे हैं। हिमाचल की जनता पूछ रही है कि कांग्रेस पार्टी की 10 गारंटी कहां गई] बहने 1500 रु प्रति महीने मांग रही हैं युवा 1 लाख नौकरी मांग रहा है, किसान बागबान सभी वर्ग के लोग अपने वादों के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं। धर्माणी ने कहा कि शायद मुकेश अग्निहोत्री अपनी खीज मिटाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं, अगर भाजपा के मुट्ठीभर लोग थे तो प्रशासन को 1000 पुलिस वाले लगाने के क्या आवश्यकता पड़ गई थी।

यह भी पढ़ेंः अमृतसर में बसे हिमाचलियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख 21 हजार का किया अंशदान

भाजपा का प्रदर्शन संकेतिक और अनुशासित था

उन्होंने कहा कि भाजपा का धरना प्रदर्शन शानदार रहा हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, हमारा प्रदर्शन संकेतिक था और अनुशासित था। उन्होंने कहा कि झूठ बोलना तो कांग्रेस की फितरत है और कांग्रेस नेता नरेश चौहान का बोलना स्वाभाविक है क्योंकि उनकी रोजी-रोटी का सवाल है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें