कांगड़ा पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा

कांगड़ा पुलिस का दोपहिया वाहनों पर चालान अभियान जारी

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
तहसील चौक कांगड़ा में आज दिन भर दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ा रुख अपनाया गया। नियमों के पालन न करने वाले वाहन चालकों के धड़ाधड़ चालान किए गए। जिसमें सर्वाधिक पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा हेलमेट न लगाने के कारण सबसे ज्यादा चलान आज किए गए। अक्सर यह देखा जाता था कि आगे बैठे व्यक्ति तो हेलमेट लगा लिया करते है तथा लेकिन पीछे बैठे स्वर द्वारा हेलमेट नहीं पहना जाता था। जिसे लेकर आज चालान किए गए हैं। आज दिनभर काफी चालान विभिन्न नियमों की पालना न करने के कारण किए गए हैं।

कांगड़ा के जज नवकमल द्वारा पुलिस प्रशासन को आदेश दिए गए हैं कि नियमों के पालन न करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के साप्ताहिक चालान काटे जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को साप्ताहिक विभिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहन चालकों द्वारा नियमों का पालन न करने के खिलाफ कड़े नाके लगाने के आदेश जारी कर रखे हैं। इस मामले में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि दो पहिया वाहन चालकों के चालान नियमों के पालन न करने की वजह से काटे जा रहे हैं दो पहिया वाहन चलाते समय दोनों वाहन स्वार व्यक्तियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ेंः चौरीधार में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण दिवस

यदि पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा हेलमेट ना पहना गया हो, तो भी दो पहिया वाहन चालक का चालान काटा जाएगा। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर मामूली सी चूक के कारण हादसों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही करवाई का सहयोग करें। पुलिस की कार्यवाही लोगों की सुरक्षा के लिए ही की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाएगी। ताकि भविष्य में लोगो को हादसों में अपनी जान अपनी ही लापरवाही के कारण ना गवानी पड़ें।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें