शिकार करने गए व्यक्ति की गोली लगने से मौत, जानें कैसे लगी गोली!

The person who went hunting died after being shot, know how the bullet hit!

उज्जवल हिमाचल। शिमला

जिला शिमला के ढली थाने के तहत एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक अपने कुछ साथियों के साथ ठैला के जंगल में शिकार करने गया था। पुलिस को गवाह की ओर से दिए गए बयान से पता लगा है कि मृतक ने हाथ में बंदूक पकड़ी हुई थी। इस दौरान अचानक गोली चल गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग शिकार करने के लिए ढली के साथ लगते ठैला के जंगल में आए थे। राकेश कुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बीती देर शाम कुछ लोग जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए ठैला आए। उसने गोली चलने की आवाज सुनी तो जब जाकर देखा कि एक व्यक्ति दोनों हाथों से छाती को पकड़कर जमीन पर गिरा पड़ा है। बंदूक भी उसने हाथ में पकड़कर रखी थी। ऐसे में उससे अचानक खुद से ही गोली चल गई।

यह भी पढ़ेंः शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करें सभी प्रधानाचार्यः इंद्रदत्त लखनपाल

मृतक की पहचान केवल राम पुत्र कांशीराम निवासी गांव अन्नु पोस्ट ऑफिस कथोग तहसील ठियोग के रूप में हुई है। पुलिस ने ढली थाना में एफआईआर दर्ज की है। जिसमें आईपीसी की धारा 336, 304 ए, 201, 34 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ ढली इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। मौत का प्राथमिक कारण खुद से गोली चलना ही माना जा रहा है। इसके बावजूद फिर भी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।