बसुकाडा की सड़क दर्शाती है ज्वाली के विकास का असली आयना

चैन गुलेरिया। ज्वाली

ज्वाली विधान सभा के अंतर्गत पंचायत सिद्धपुर घाड़ के गांव बासुकाडा लिंक रोड से मैरा मेन रोड तक की हालत बद से बदतर हो गई है । स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर लगभग पिछले 20 सालों से तारकोल नहीं बिछाई गई और अब इस मार्ग की सोलिंग तक सड़क से गायब हो चुकी है।

इस मार्ग पर दोपहिया और चारपहिया वाहन चलाना तो दूर की बात है पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। सड़क की इतनी खस्ता हालत होने के बाबजूद भी ज्वाली का लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपनी गहरी निंद्रा में लीन है । यह मार्ग लुधियाड से मैरा को जाता है जिसकी दूरी मात्र ढाई किलोमीटर के आसपास है।

आधा मार्ग बन चुका है और आधा मार्ग लोगों की गले की आफत बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग की दुर्दशा बारे कई बार विभाग और स्थानीय विधायक अर्जुन सिंह को अवगत करवा चुके है लेकिन कोई असर नहीं हुआ। उल्टा विधायक अर्जुन सिंह के उस बयान से हैरानी होती है जिसमें विधायक अर्जुन सिंह कहते हैं कि मैंने ज्वाली विधान सभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है।

विधायक अर्जुन सिंह के ज्वाली में हुए विकास की गंगा का सही आयना बासुकाडा से मैंरा मार्ग दर्शाता है ।

जब इस संदर्भ बारे ज्वाली के लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता जगतार सिंह ठाकुर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जल्दी बरसात के मौसम के चलते इसे रोक दिया था और जैसे ही मौसम साफ होता है तो उसे शीघ्र ही बना दिया जाएगा ।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।