पार्टी को तबाह करने के लिए कांग्रेसी नेताओं के बयान ही काफी: जयराम ठाकुर

मंडीः सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयानों पर तंज कसा है। सीएम का कहना है कि कांग्रेसी नेताओं के बयां नहीं काफी हैं। पार्टी को तबाह करने के लिए, हमें कुछ करने की जरूरत नहीं।

आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गुरूकोठा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और वे इनकी सदबुद्धि के लिए भगवान से कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें : नूरपुर में पीठासीन तथा मतदान अधिकारिओं को दिए गए ईवीएम व वीवीपैट बारे में दिए टिप्स

बता दें कि पिछले कल कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर को धृष्टराष्ट्र बताया था और कहा था कि ऐसे सीएम को चाटना है क्या। इस बयान पर आज सीएम जयराम ठाकुर ने भी तीखा पलटवार किया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशाल रैली मंडी में आयोजित की जाएगी, जिसका शैडयूल बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रियंका गांधी की मंडी में होने जा रही रैली को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी प्रदेश में कितनी बार चुनावों का शंखनाद करेंगी। सोलन की रैली में कोई उत्साह नहीं था और मंडी की रैली भी वैसी ही होगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट उनकी सरकार का सपना है जो हर हाल में पूरा होकर रहेगा। उन्होंने कहा डबल ईंजन की सरकार बल्ह में बड़े एयरपोर्ट का निर्माण करेगी और इससे क्षेत्र का ही विकास होगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।