नैना देवी के मंदिर में बारिश में भी नहीं रुके श्रद्धालुओं के कदम, उत्साह बरकरार

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में ऊंची पहाड़ी प्रसिद्ध स्थित माता श्री नैना देवी के मंदिर में गत शाम से ही तेज बरसात का दौर शुरू हो गया था और आज भी सुबह से ही झमाझम बारिश जारी है। हालांकि बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। भारी बारिश के बावजूद लगातार श्रद्धालु माता जी के दरबार में पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः बिना पैसों से भारत भ्रमण पर निकला लुधियाना का ये युवक, पहुंचा मां नैना देवी

बारिश के साथ-साथ पूरी पहाडी धुंध से ढक गई है और विजिबिलिटी कम होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि श्री नैना देवी शक्तिपीठ की बात करें तो यहां पर पिछले दो महीने से रुक-रुक कर लगातार बारिश का दौर चल रहा है। ऐसा लगता है कि अभी तक भी बरसात का मौसम समाप्त नहीं हुआ है। इसके चलते माता के दरवार में आए हुए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें बहुत अच्छे ढंग से माता जी के दर्शन हुए और इस सुहावने मौसम में उन्होंने माता जी के दर्शनों का खूब आनंद उठा रहे हैं।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें