बजट सत्र के आखिरी दिन पेश किया जाएगा सुखाश्रय विधेयक 2023

The Sukhashraya Bill 2023 will be presented on the last day of the budget session
बजट सत्र के आखिरी दिन पेश किया जाएगा सुखाश्रय विधेयक 2023

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। सदन में आज सुखाश्रय विधेयक 2023 प्रस्तुत किया जाएगा। विधेयक के पास होते ही इसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और सुखाश्रय योजना प्रदेश में कानून के रूप में लागू हो जाएगी।

इसके तहत अनाथ बच्चों की प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन, आश्रम में उनकी देखरेख, उनके विवाह के लिए 2 लाख, पॉकेट मनी, घूमने-फिरने का खर्च, फेस्टिवल पर वित्तीय मदद, लैंड-लेस को मकान के लिए जमीन इत्यादि देने के सभी प्रावधान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेः हिमाचल की सड़कों पर लगेगा नाइट ग्लो पेंट, हादसे होंगे कमः विक्रमादित्य

सेशन के आखिर में प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत बनाने, फिजूलखर्ची रोकने व कर्ज के मुद्दे पर कांग्रेस के 5 विधायक चर्चा करेंगे। सदन में गौशाला व गोसैंक्चुरी निर्माण के लिए नीति बनाने और प्रदेश की यूनिवर्सिटी में श्रीमदभगवत गीता अनुसंदान केंद्र स्थापित करने को लेकर भी चर्चा होगी।

इससे पहले सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। बजट सेशन का आज आखिरी दिन है। आज ही सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।