हिमाचल: युनम चोटी फतेह कर कुल्लू के युवा पवर्तारोही ने चमकाया प्रदेश का नाम

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

कुल्लू के युवा पर्वतारोही परीक्षित सूद ने नया रिकार्ड कायम कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। लाहौल स्पीति और लद्दाख की सीमा को जोडऩे वाली युनम चोटी पर कुल्लू के वीरेंद्र राणा की अगुवाई में नौ सदस्य पर्वतारोहियों के एक दल ने सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। जिसमें परीक्षित सूद भी शामिल थे। समुद्र तट से 6110 मीटर की ऊंचाई पर स्थित युनम चोटी की यात्रा कठिन ट्रैक में एक मानी जाती है। बाकायदा, भारतीय पर्वतारोहण संघ की अनुमति से यह दल 12 जुलाई को मनाली से रवाना हुआ था और 16 जुलाई को प्रात: 10:30 बजे इन्होंने युनम चोटी पर पहुंचकर तिरंगा ध्वज फहराया। युवा पर्वतारोही ने तीर्थन घाटी के साथ-साथ बिड़ला पब्लिक स्कूल कुल्लू का भी नाम रोशन किया है. उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में मशहूर सनशाइन कॉटेज के मालिक पंकी सूद औऔर सोनू सूद के पुत्र परीक्षित सूद पढ़ाई के साथ-साथ साहसिक खेलों में भी काफी रूचि रखते हैं. वह बिड़ला पब्लिक स्कूल कुल्लू में दसवीं के छात्र है. पिता पंकी सूद ने बताया कि परीक्षित सूद इससे पहले भी तीर्थन घाटी विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में स्थित काया पीक 5150 मीटर पर 13 साल की उम्र में चढ़ाई कर चुका है. इसके अलावा यह स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्वीमिंमिंग, रैपलिंग जैसी अन्य साहसिक खेलों में भी भाग लेता रहता है।

जिला कुल्लू के युवा पर्वतारोही वीरेंद्र राणा के नेतृत्व में यह नौ सदस्यीय दल 12 जुलाई को मनाली से रवाना हुआ था और 16 जुलाई को युनम चोटी फतेह करने के पश्चात 18 जुलाई को सकुशल मनाली पहुंचे हैं. इस दल में युवा पर्वतारोही दलीप पठानिया (37), योगेश पांडे (42), राजेश राणा (36), विशाल ठाकुर (33), रिजवान खान (32), गगन शर्मा (37), संदीप चौधरी (36), और सबसे कम उम्र के परीक्षित सूत्र (15) शामिल रहे।