हिमाचल : भारी बारिश से किसानों फसल हुई तबाह

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

गर्मी से राहत देने वाली बारिश अब आफत बनने लगी है। नदी नालों में उफान के कारण करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है। सड़क, बिजली, पानी की परियोजनाओं के साथ-साथ मकान, दुकान, गौशाला सहित किसानों की फसलों को भी सीधे तौर पर नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत टटवाली के तहत आने वाले धौलपुर में तेज बारिश के चलते स्थानीय लागों की धान की फसल तबाह हो गई।

तेज नाले की चपेट में तकरीबन पांच परिवारों की धान की फसल तबाह हो गई। नाले में आए रेत बजरी किसानों के खेतों में चली गई है जिससे बिजी हुई फसल तबाह हो गई है । लोगों ने सरकार से मांग की है कि सरकार किसानों की सुध ले और मौके पर जा के उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।