शाहपुर के युवाओं ने केवल सिंह पठानिया को विधायक बनाने के लिए कसी कमर

The youth of Shahpur geared up to make Kewal Singh Pathania MLA
शाहपुर के युवाओं ने केवल सिंह पठानिया को विधायक बनाने के लिए कसी कमर

शाहपुरः- आज रैत कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के शाहपुर यूथ कांग्रेस ने रैत कांग्रेस कार्यालय यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम का सम्मेलन किया। जिसमें स्थानीय शाहपुर कांग्रेस प्रतिनिधि केवल सिंह पठानिया ने शिरकत की, युवाओं ने विधानसभा क्षेत्र के तीन की मौत पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी।

युवाओं का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अंदर पिछले 15 सालों से शाहपुर कांग्रेस प्रतिनिधि केवल सिंह पठानिया ने बिना विधायक मंत्री के शाहपुर हल्के के अंदर जो कार्य किए वो भी सराहनीय है।

जिससे शाहपुर हल्के का युवा पठानिया के कार्यों से बहुत ही खुश है। पठानिया ने युवाओं को आगे लाने के लिए खेलों का आयोजन करवा कर युवाओं के भविष्य को बनाने के लिए कई प्रकार के प्रयास किए है।

इस बार विधानसभा चुनावों में केवल पठानिया को जिता कर विधायक बना कर युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा करवाने है जिससे शाहपुर हल्के युवा बाहरी प्रदेशों में जा कर अपना शोषण न करवाये। युवाओं की लड़ाई लड़ने केे लिए शाहपुर का युवा केवल सिंह पठानिया के साथ है और हमेशा रहेगा। जो युवाओं की आवाज हमेशा बुलन्द करते है। इस बार शाहपुर हल्के की, हर वर्ग की जनता शाहपुर का विकास करवाने के लिए केवल पठानिया को विधायक बनाने के लिए चुनावों का इंतजार कर रही है।

पठानिया ने युवाओं के सम्मलेन में अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दौर युवाओं ओर महिलाओं को आगे आने का है। उन्होने कहा कि युवाओं ने इस सम्मेलन में मुझे मुख्यातिथि के रूप में बुला कर अपनी आस्था मेरे प्रति जो जताई है। मैं हमेशा युवाओ के हितों को देखते हुए काम करूंगा।

यह खबर पढ़ेंः- नौ माह बाद मिला सेनाओं को नया CDS

पठानिया ने कहा की विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में एकमात्र शिक्षा का संस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से शाहपुर में स्थापित किया था लेकिन भाजपा सरकार ने विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता और युवाओं के साथ खेल कर इस संस्थान को उठाकर कहीं ओर ले जाया जा रहा है लेकिन युवाओ की भावनाओं को देखते हुए, मैं केंद्रीय विश्वविद्यालय की लड़ाई को जरूर लड़ूंगा और शाहपुर की जनता के हक को जरूर दिलवा कर रहूंगा।

जिससे नौजवान युवा, युवतियां अपनी पढ़ाई शाहपुर के अंदर ही कर सके। उनको बाहर के प्रदेश में न जाना पड़े। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की एक मात्र आईटीआई आज तक ही है। इसके साथ एक टेक्निकल कॉलेज को भी स्थापित किया जाएगा।

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए शाहपुर हल्के के अंदर एक बड़ा उद्योग लगाया जाएगा। पठानिया ने कहा कि आज दिन तक भाजपा विधायक एव मंत्री युवाओं के साथ खिलवाड़ करती आई है। रोजगार के नाम पर वोट हथियाए अैेर विधायक बने लेकिन बाद में युवाओ की बात तक नही पूछी।

पठानिया ने कहा कि पिछले पांच वर्षाे में विधायिका एव मंत्री श्वेत पत्र जारी करे कि शाहपुर हल्के के कितने बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया। चुनाव नजदीक आते ही जनता को गुमराह करने का काम शुरू हो गया है। अधूरे भवनों का उद्घाटन किये जा रहे है।

अगर भाजपा विधायिका एवं मंत्री शाहपुर हल्के की जनता के प्रति चिंता होती, तो जो कार्य आज चुनावों के वक्त किये जा रहे है। वो चार साल पहले किए जाते। लेकिन वोट हथियाने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे है लेकिन शाहपुर की जनता अब भली भांति से जान चुकी है। अब किसी भी वहकाबे में नही आने वाली है। इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, ब्लॉक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी विनय ठाकुर, चंगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजन सिंह,खेलकूद संघ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विपुल पटाकू, सौरभ लंगेह, अखिल पठानिया, हितेश चौधरी पंचायत समिति, पूर्व युवा ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण पठानिया, पूर्व युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुनीश पटियाल, युवा ब्लॉक कांग्रेस महासचिव विजय ठाकुर, जागीर सिंह, कपिल कुमार, उपप्रधान सुशील कुमार, दिनेश कुमार, आदि गणमान्य युवा मौजूद था।
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।