सिद्ध‌वाड़ी में चोरी का प्रयास, टूटे ताले

नरेश धीमान। योल

पुलिस चौकी योल के तहत सिद्धवाडी में बीती रात एक मकान में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। पुलिस चौकी योल के प्रभारी मदन गोपाल ने बताया कि आशा नेगी ‌‌‌जो कि पिछले कुछ समय से विदेश चलीं गईं हैं कि मकान का ताला टूटने की सूचना पड़ोसियों ने दी, जिस पर जांच करने पर घर का सामान सुरक्षित पाया गया किसी प्रकार की चोरी नहीं हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौहिंद्र जो कि शिमला मे सरकारी नौकरी करता है कि मकान में तीन‌ किराएदार रहते हैं, जिनमें एक विदेश चलीं गईं हैं, घर ताला टूटा पाया गया। वहीं, सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।