नूरपुर में नहीं थम रहीं चोरी की वारदातें, अब सुधीर ऑटोमोटिव्स में चोरों ने लगाई सेंध

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर में पिछले दिनों से बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए नूरपुर पुलिस ने कमर कस ली है। नूरपुर के प्रमुख व्यवसायिक कस्बे जसूर में चोरों से लोग खासे परेशान हैं। आये दिन चोर दुकानों के साथ वाहनों को भी निशाना बना रहे हैं। हालांकि पुलिस ऐसे शातिर चोरों की तलाश में तो जुटी है लेकिन अभी यह शातिर चोर पुलिस गिरफ्त से बचने में कामयाब हैं । बुधवार रात के अंधेरे में चोरों ने जसूर के नजदीक जाच्छ स्थित एक सुधीर आटोमोटिबस बाईक एजेंसी में सेंधमारी कर हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया है ।

एजेंसी के मालिक सुधीर महाजन ने बताया कि बुधवार रात को चोरों ने उनके कारोबारी परिसर से 10 हजार की नकदी , 2 सीसीटीवी कैमरे , 2 फोन और पांच चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ किया है बताया जा रहा है कि उक्त एजेंसी के एक सीसीटीवी कैमरा में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों की फुटेज भी रिकार्ड हुई है जिसमे  चोरी का समय सुबह चार बजे के करीब का आ रहा है। देखना यह है कि क्या पुलिस इस फुटेज के चलते शातिर चोरों तक पहुंच पाती है या नहीं । इसका पता तो पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा।

वहीं, दूसरी ओर जसूर के नजदीकी छतरोली मार्किट में भी चोरों बीती रात चार दुकानों के ताले तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जाच्छ व अन्य जगहों पर हुई चोरियों को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है । जाच्छ में हुई चोरी में चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है । लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कस्बा जसूर व आसपास के क्षेत्र में रात्रि पुलिस गश्त बढाई जाए और चोरियों को अंजाम देने वाले शातिरों को जल्द कानूनी शिकंजे में लिया जाए । थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है और तथ्यों को खंगाला जा रहा है