बद्दी में निजी कंपनी में हुई लाखों की चोरी, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मामला

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में स्थित इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के प्रबंधन द्वारा शनिवार 21 तारीख को बद्दी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी कम्पनी से लगभग 215 किलो तांबे की चोरी हुई है शिकायत के आधार पर बद्दी थाना में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की जांच के दौरान एएसआई दिलीप सिंह तोमर ने जब मौके पर जाकर उद्योग में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो जांच में पाया कि उद्योग में कार्यरत फोरमैन के पद पर तैनात राधे श्याम यादव पुत्र रमेश राम निवासी भोजपुर, बिहार उम्र 32 साल व रवीन्द्र कुमार पटेल पुत्र भीमसेन पटेल निवासी दिवा मध्य प्रदेश उम्र 36 साल, जो उद्योग से तांबा चोरी करते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ेंः रैडक्रॉस सोसाइटी ने 10 और टीबी मरीज लिए गोद, डीसी ने सौंपी पोषण किट्स

जिस पर पुलिस ने धारा 457, 380, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड भी हासिल कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी प्रियंका गुप्ता ने बताया कि बद्दी थाना में 21 तारीख को चोरी का मामला दर्ज हुआ था जिस पर कार्रवाई करते हुए उद्योग में कार्यरत दो फोरमैन को हिरासत में लिया है व उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया है और रिमांड के दौरान उनसे रिकवरी की जाएगी और साथ में और कितने लोग चोरी मे शामिल है उनके बारे में भी जांच की जा रही है।

संवाददाताः सुरेंद सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें