लैब काे लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में छिड़ी जंग

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। हमीरपुर

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थापित आरटी पीसीआर लैब वैश्विक महामारी के दौर में राजनीतिक अखाड़ा बनकर रह गई हैं।भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में इस लैब की स्थापना को लेकर लगातार जुबानी जंग छिड़ी हुई है। भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर की प्रेस वार्ता के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया जवाबी प्रेस वार्ता कर उन पर पलटवार किया है। मंगलवार को भाजपा के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर लैब की स्थापना प्रदेश सरकार के बजट से करने का दावा किया था।

भाजपा विधायक ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के उस दावे को झुठलाया था, जिसमें उन्होंने अपनी विधायक निधि से 35 लाख जारी कर इस लाभ को स्थापित करने का दावा किया था। सुक्खू बाकायदा सोमवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लैब का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहीं, मंगलवार को भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी।

इसके अगले ही दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि मेडिकल कॉलेज में स्थापित आरटी पीसीआर लैब को विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के निधि से जारी बजट से स्थापित किया गया है। बाकायदा इसके लिए उन्होंने एक सरकारी पत्र जारी किया है, जिसमें उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर का हवाला दिया गया है।