प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज फिक्स करने की उठी मांग

Amit Shah
Amit Shah

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। दिल्ली

दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में आप, बीजेपी और कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज को फिक्स करने की मांग की गई।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज को फिक्स करने की मांग की। इस मामले वीके पॉल कमेटी का गठन किया गया है, जो दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना इलाज के खर्च की सीमा तय की जा सकती है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने टेस्टिंग चार्ज को 50 फीसदी कम करने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मौके एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है, हमें साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़नी होगी। मीटिंग में लॉकडाउन को लेकर कोई सुझाव नहीं दिया गया।

दिल्ली में कोरोना से निपटने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की। इसके बाद अमित शाह ने शाम 5 बजे नगर निगम के मेयर और अधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा की।