प्रदेश के इन जिलों में होगी हृदय रोग की निःशुल्क जांच

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

अब कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति के दिल के मरीजों की जांच मुफ्त होगी। वेदांत (केयर फोर यू) स्वास्थ्य संस्थान विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने जा रहा है। 16 फरवरी को कांगड़ा, 25 को कुल्लू में ये शिविर ओरिशन हेल्थ वेलनेस क्लीनिक मोहल में लगेगा। संस्थान के निदेशक डॉ. आदर्श भार्गव ने बताया की आजकल लोगों के हृदय रोग के मामले बढ़ रहे हैं। खासकर युवा वर्ग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। लोगों को बीमारी बढ़ने पर इसका पता चलता है और कई बार इसमें दिक्कत अधिक होता है।

इसलिए वेदांत नि:शुल्क हेल्थ चेकअप का आयोजन कर रहा हैं। इसमें 16 फरवरी को पालमपुर के मारंडा में रोटरी आई अस्पताल के पास होने वाले शिविर में हृदय रोग की जांच, ईसीजी, इको, स्क्रिंगिंग, बीपी, शुगर के टेस्ट नि:शुल्क होंगे। इसके बाद अगर लोगों में किसी तरह के लक्षण पाए जातें हैं तो उनको उपचार दिया जाएगा। इसी तरह 25 फरवरी को कुल्लू के ओरिशन हेल्थ मोहल में शिविर लगेगा। दोनों शिविर में डॉ. भार्गव और डॉ भारती भारद्वाज और डॉ. विवेका भार्गव होंगे। यहां फिजियो की सुविधा मरीजों को नि:शुल्क रहेगी।

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि छाती में दर्द, सांस चढ़ना, कमजोरी महसूस होना, चक्कर आना या घबराहट महसूस हो तो नि:शुल्क जांच शिविर में की सेवाओं का लाभ लें। मारंडा के शिविर की जानकारी के लिए 89889–50505 और कुल्लू के शिवर के लिए 9418413331 और 9317796669 पर संपर्क कर सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें