चुनावी नहीं होगा प्रदेश सरकार का बजट हर वर्ग का रखा जाएगा ख्याल : सीएम जयराम

हिमाचल में सरकार व संगठन बेहतर समन्‍वय के साथ कर रहे काम

press confress

आशीष राणा। धर्मशाला

23 फरवरी से हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 मार्च को बजट पेश करेंगे। हमीरपुर के जोलसप्पड़ में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र से प्रदेश के सभी लोगों को उम्मीद होती है। प्रदेश सरकार का आने वाला बजट चुनावी बजट नहीं होगा, बल्कि हर वर्ग की जरूरत वाला बजट होगा। उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि हर वर्ग के लिए अच्छा बजट हो।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अच्छे समन्वय के साथ काम चल रहा है, सरकार व पार्टी बेहतर काम कर रहे हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं की बात को सुनना बहुत जरूरी है। यह मंडल मिलन का कार्यक्रम बहुत दिनों से चला है। सभी कार्यकर्ताओं का आग्रह है कि 68 के 68 मंडलों में यह कार्यक्रम किए जाएं। धर्मशाला में पहले तीन मंडलों की बैठकें कर चुके हैं, शिमला में भी की हैं। आगे भी यह बैठकें जारी रहेंगी यह महत्वपूर्ण है। कार्यकर्ताओं की बात को सुना जाना चाहिए। बेहतर तालमेल के साथ काम हो रहा है।

हिमाचल में जहरीले शराब से मौत को लेकर सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुखद घटना हुई है। लेकिन भाजपा की सरकार ने जिस तरह से नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, आज से पहले ऐसी कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनको भी जनता जानती है, उनके कहां से संबंध रहे हैं। ऐसे में सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री बोले- मनकोटिया की क्रेडिविल्टी कैसी है ये पूरा प्रदेश जानता है

वहीं, पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया की ओर से सरकार पर जहरीली शराब से मामले के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा उनके बयान पर टिप्पणी करना उचित नहीं समझते। उनकी क्रेडिविल्टी को पूरा प्रदेश जानता है। हालांकि जहरीले शराब की घटना दुखद है। मुख्यमंत्री ने कहा उत्‍तराखंड में भाजपा की सरकार बनेगी। अभी उत्‍तराखंड जाकर आए हैं। भाजपा की स्थिति बेहतर है। मुख्यमंत्री धर्मशाला में इंदौरा मंडल की बैठक को संबोधित करने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे।