47वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में इन टीमों ने मारी बाजी

These teams won the 47th Sub-Junior National Basketball Championship
21 नवंबर को होगा प्रतियोगिता का समापन

कांगड़ा : जिला कांगड़ा में आयोजित 47वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पांचवे दिन एडीसी गंधर्वा राठौर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रही। 14 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित यह प्रतियोगिता खराब मौसम होने के चलते 1 दिन देरी से शुरू हुई थी। इस कारण इस प्रतियोगिता के कुछ मैच नगर परिषद मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट के साथ मौजूद एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में भी देर शाम के समय फ्लड लाइट की मौजूदगी में व कुछ मैच न्यू कांगड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी खेले जा रहे हैं।

 

इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय भर के विभिन्न स्थानों से आए हुए करीब एक हजार खिलाड़ी 51 टीमों के माध्यम से भाग ले रहे हैं। इसमें लड़कियों व लड़को की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का समापन 21 नवंबर को हो जाएगा। वहीं इसी दिन फाइनल में पहुंची टीमों के बीच फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : नालागढ़ में दुकानों से टकराया तेज रफ्तार टैंकर, स्कूटी और मोटरसाईकिल भी आई चपेट में

एडीसी कांगड़ा गंधर्वा राठौर ने कहा कि यह जिला कांगड़ा के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि राष्ट्रीय स्तर के मैच नगर परिषद मैदान कांगड़ा में आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि लड़कियों का कर्नाटका और पंजाब के बीच जो मैच हो रहा है वह भी बहुत बेहतरीन तरीके से यहां पर आयोजित किया गया है। बॉस्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यहां पर खिलाड़ियों के रहने की भी उचित व्यवस्था बहुत ही बेहतरीन तरीके से की गई है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को इस दौरान खेलों में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी।

लड़कियों के मैच का रिजल्ट

लड़कियों के मैच में आज कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 39-11, पश्चिम बंगाल ने हिमाचल को 47-22, हरियाणा ने बिहार को 57-12, केरल ने दिल्ली को 34-19, महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश 56-46, छत्तीसगढ़ में उड़ीसा को 49-21, आंध्र प्रदेश में हिमाचल को 32-25, चंडीगढ़ ने हरियाणा को 44-39, पश्चिम बंगाल में पुडुचेरी को 44-28, असम ने गोवा को 43-09 से हराकर जीत हासिल की।

 

लड़कों के मैच का रिजल्ट

लड़कों के मैचों में तेलंगाना ने हिमाचल को 47-28, महाराष्ट्र ने पंजाब को 65-33, पश्चिम बंगाल ने चंडीगढ़ को 52-32 पुडुचेरी ने जम्मू कश्मीर को 53-27, आंध्र प्रदेश ने गोवा को 67-23 से, केरल ने असम को 51-41, झारखंड ने उड़ीसा को 42-36 से हराकर जीत हासिल की।

संवाददाता : अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।