नालागढ़ में चोर लाखो की नगदी और गहने लेकर हुये फरार

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ क्षेत्र मेें रोजाना चोरी के मामलें सामने आ रहे है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी शातिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पडोसी राज्यों में भागने मेें कामयाब हो रहे है। ताजा मामला बगलैहड़ पंचायत के गांव अंबवाला का है जहां चोर एक घर की खिडक़ी तोडक़र दो लाख नगदी के साथ सोने ओर चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। सुबह उठकर जब मकान मालिक ने खिडक़ी टूटी हुई देखी तो घर के अंदर से पेटी पर रखा ट्रंक गायब पाया।

उन्होंने तुरंत चोरी की सूचना जोंघो पुलिस को दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। जानकारी अनुसार पुलिस मेें दी शिकायत में हीरामणी ने बताया कि उनका सयुक्त परिवार है। दोनों बेटों का विवाह होने के बाद भी वह साथ मेें रहते है। उनके द्वारा अपने परिवार के सभी गहने ओर नगदी एक कमरें मेें रखी पेटी ओर ट्रंक मेें रखे हुए थे। बुधवार रात को दोनों बेटे हतिन्द्र कुमार ओर प्रवीण कुमार अपने परिवार के साथ अलग अलग कमरें में सो गए।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा सदन में हर मुद्दे पर घिर रही सुक्खू सरकार: राकेश जम्वाल

रात को करीब 12 बजे एक पशु खुला तो उसे बांधकर बह फिर सो गया। वीरवार सुबह करीब चार बजे जब वह उठा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और खिडक़ी की जाली ओर लोहे सरीये उखड़े हुए थे। घर के अंदर से एक छोटा ट्रंक गायब था और पेटी से सामान बाहर बिखरा हुआ था। उसने तुरंत अपने परिवार को उठाकर पुलिस को सूचित किया। ए.एस.आई. विजयपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो छानबीन करने पर घर से पच्चास मीटर की दूरी पर घर से गायब ट्रंक मक्की के खेत से बरामद कर लिया गया।

हीरामणी ने बताया कि उनके परिवार की पूरी जिंदगी की कमाई चोर लेकर फरार हो गये है। उन्होंने पुलिस से चोरों को पकडऩे की गुहार लगाई है। डी.एस.पी. फिरोज खान ने बताया कि चोरी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर मक्की के खेत से खाली ट्रंक बरामद कर लिया है। चोरों की तलाश जारी है। पुलिस जल्द चोरों को गिरफतार कर मामला सुलझा लेगी।

संवाददाताः सुरिंदर सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें