तीसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को बांटी डिग्रियां

सुशील शर्मा । हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वयविद्यालय हमीरपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने छात्रों को डिग्रीयां और पदक आबंटित किए। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडे विशेष रूप रूप से उपस्थित हुए। राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान के सभागार में आयोजित हुए इस समारोह में राज्यपाल ने विभिन्न विषयों के कुल 229 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित किया। इसमें 22 को स्वर्ण और 21 मेधावियों को रजत पदक देकर नवाजें, जिसमें स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों की 28 बेटियां शामिल है।

उपाधि लेने वालों में स्नातक के विषयों के 137 और स्नातकोत्तर विषयों के 92 मेधावी शामिल हैं। इसके अलावा दीक्षांत समारोह में काॅफी टेबल बुक का विमोचन और न्यूज लेटर व रिसर्च जनरल का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। समारोह से पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय परिसर में कन्या छात्रावास का भवन का शिलान्यास किया तथा पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि दीक्षांत समारोह किसी भी विद्यार्थी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण होता है।

उन्होंने कहा कि छात्रों से आह्वाना किया कि अध्यापकों और माता-पिता ने जो आपको समर्थन और सहयोग दिया है, उसको यहां से जाकर जीवन में आगे बढ़ना है और अपनी शिक्षा को जीवन में दोहराना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को केवल नौकरी प्राप्त करने वाला नहीं, बल्कि नौकरियां प्रदान करने वाला भी बनना है।

इस मौके पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर, कुलपति प्रो. एसपी बंसल, कुलसचिव अनुपम कुमार, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रोकुलभूषण चंदेल, अधिष्ठाता फार्मेसी प्रो राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रो. धीरेंद्र शर्मा व वित अधिकारी उतम पटियाल आदि मौजूद रहे।