बजट सत्र के तीसरा दिन हो सकती है सत्तापक्ष और विपक्ष में नोक-झोंक

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आज सदन की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में नोक-झोंक देखने को मिल सकती है। सदन में फिर से बिलासपुर और सोलन के अर्की में पानी विवाद को लेकर हंगामा देखने को मिल सकता है। बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर सदन में इस पर चर्चा मांगी है। पिछले कल भी विपक्ष ने मुद्दे को लेकर वॉकआउट किया था।

 

पेयजल विवाद में रणधीर शर्मा के अलावा कई अन्य सदस्य भी अपनी बात रख सकते हैं। आखिर में इस चर्चा का जवाब मंत्री हर्षवर्धन चौहान देंगे। इस मसले में सरकार ने एक कमेटी गठित कर रखी है। कमेटी की रिपोर्ट को आज सदन में रखा जा सकता है। इसके बाद तय हो सकता है कि कीकर से नवगांव पेयजल योजना का निर्माण किया जाए या इसका काम रोक दिया जाए।

 

इसके अलावा मुख्यमंत्री सुक्खू आज सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी टेबल करेंगे। इससे प्रदेश की आर्थिकी मालूम होगी। बजट सत्र में आज मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा पिछले कल पेश किया गया 10307.59 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट भी पारित होगा। साथ ही राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर आज चर्चा पूरी होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें