डायरिया की चपेट में दो दर्जन से ऊपर लोग…! मचा हड़कंप

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

उमंडल की ग्राम पंचायत नौण के फगंयार गांव में डायरिया फैलने से हड़कंप मच गया है। गांव में लगभग दो दर्जन से ऊपर लोग डायरिया की चपेट में आए हैं। जिसमें चार लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है ।सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। एसडीएम गोहर ने स्वयं प्रभावित गांवों में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।

 

एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनैत ने जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रभावित लोगों की स्थिति मैं सुधार है। फिर भी उन्होंने एहतियात के तौर में डायरिया से प्रभावित लोगों को जरूरी दबाए व ओआरएस का घोल आवंटित कर दिया है । जहां से ग्रामीणों को पीने का पानी आता है वहां की सैंपलिंग ले ली गई है और इसे प्रयोगशाला भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि डायरिया किस कारण फैला है । गोहर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नौण के फगंयार गांव में डायरिया फैलने से 27 लोग प्रभावित हुए हैं जिसमें 5 साल की बच्ची से लेकर युवाओं व बुजुर्गों को अपनी चपेट में ले लिया है।

प्रशासन को खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है मौके पर पहुंच गया है। जल शक्ति विभाग ने पेयजल पीने के पानी के सैंपल लेकर प्रयोगशाला को भेज दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग भी चौकस हो गया है जिसमें डायरिया के ज्यादा लक्षण पाए गए हैं उन चार लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी लोगों का उपचार स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उनके घर में ही किया जा रहा है और उन्हें दवाइयां इत्यादि बांट दी गई हैं। डॉक्टर ने लोगों को पानी को उबालकर पीने की सलाह दी है। उप मंडल अधिकारी नागरिकने बताया कि उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर पानी के सैंपल स्वास्थ्य विभाग के साथ लेकर भेज दिए हैं स्थिति सामान्य है कोई चिंता की बात नहीं है स्वास्थ्य विभाग अपना काम कर रहा है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें