यह चुनाव भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आत्मसम्मान का चुनावः काजल

कांगड़ा की जनता ने दो बार दिया मेरा साथ आगे भी देगी

This election is the election of self-respect of BJP top leadership: Kajal

कांगड़ाः कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार पवन काजल ने वीरवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सब्जी मंडी कांगड़ा सहित, ईच्छी और साथ लगते एक दर्जन गांव में नुक्कड़ सभाएं कर जनता से चुनाव में समर्थन मांगा।

काजल ने कहा यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा और कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के आत्मसम्मान का चुनाव है। ऐसे में मतदाता किसी के बहकावे में आकर अपने मतदान का गलत उपयोग ना करें।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने लगातार दो बार उन्हें चुनावों में समर्थन दिया है। और कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के पलम, चंगर क्षेत्र और कांगड़ा शहर का एक समान विकास करवाने का प्रयास किया है। काजल ने पार्टी कार्यकर्ताओं अपने समर्थकों को चुनाव दौरान हर पोलिंग बूथ पर घर-घर से मतदाताओं को पहुंचा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने की अपील की।

यह भी पढ़ेंः भाजपा के जुमलों से बच कर रहे जनताः सुधीर शर्मा

काजल ने कहा कार्यकर्ता अपने बूथ पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए संदेश को भी घर-घर तक पहुंचाने के आदेश पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए। मंडल भाजपा अध्यक्ष सतप्रकाश सोनी ने कहा कि भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को कुछ भाजपाई परोक्ष तौर पर समर्थन कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी पवन काजल को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत पार्टी हाईकमान से की जाएगी।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।