डिजिटल युग में भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है ये गांव, सड़क-पानी के लिए तरस रहे लोग

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

जहां सरकारें सभी क्षेत्रों में समान विकास की दावे कर रही है लेकिन यह दावे कहीं ना कहीं फेल होते नजर आ रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं जिला सोलन उपमंडल नालागढ़ की ग्राम पंचायत मझौली के गांव लखनपुर के बाशिंदों की जिनको आजादी के 75 वर्षों के बाद भी मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।

जहां सरकार हर क्षेत्र में समान विकास के दावे करती है लेकिन इस क्षेत्र की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज तक उन्हें ना तो कोई सड़क सुविधा मिल पाई है और ना ही पीने के पानी का प्रबंध हो सका है और बिजली की सिंगल फेस लाइन, और ना सड़क बन पाई है, यह सब समस्या इन लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है।

इन लोगों ने बताया कि हम लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और गंदा पानी पीने की वजह से कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं। स्थानीय लोगों के साथ ही डीआरडीए के सदस्य एवं भाजपा नेता गुरबख्श सिंह चौहान ने लोगों की सड़क और पानी की समस्या सुनी और सरकार से जोरदार मांग की है कि इन लोगों की समस्या को हल किया जाये ताकि यह लोग अपना जीवन निर्वाह ठीक ढंग से कर सकें।

अब देखना यह होगा की सरकार कब तक इन लोगों की सुध लेती है, तथा पानी और सड़क की समस्या हल होंगी या इसी तरह लोगों को समस्या से जूझना पड़ेगा।