हजाराें ग्रामीणाें को मिलेगा स्वच्छ पीने का पानी : काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर जयराम ठाकुर सरकार की जन कल्याण योजनाओं को घर तक लेकर चले। पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू गांव समेला में पहुंचे, वहां पर ग्रामीणों को संबोधित किया और जनसमस्याओं को सुना व हल किया। ग्रामीण मिलन में बताया की 25000 लाभार्थियों को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में ठाकुर जयराम सरकार ने किसानों से लेकर मनरेगा महिलाओं व रोजगार के जरिए नौजवानों को फायदा पहुंचाया है। लाभार्थियों के खातों में सीधा पैसा पहुंचाया है। समेला गांव के साथ-साथ कसबाड़ा, पलवाना, सकोट भाटी, दौलतपुर, जन्यांकड़, जलाड़ी, कुलथी, धमेड व घट्टा 12 गांव के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री हर घर में जल नल योजना के तहत 18 करोड़ रुपए दिए इसी सरकार में पैसा आया है।

उन्हाेंने बताया कि हजाराें ग्रामीणाें को स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा। रेलवे मंदिर कांगड़ा स्टेशन पर ओवर हैंड पुल बनाने के लिए ठाकुर जयराम सरकार ने 7 करोड़ रुपए जमा कराए। रेलवे स्टेशन पर ओवर हैंड पुल बनाने से नया कांगड़ा, टांडा हॉस्पिटल व कांगड़ा रेलवे पुल से 10 गांव की 20000 जनता जुड़ जाएगी। ओवर हेड पुल विकास का नया आयाम स्थापित होगा, पिछले 5 वर्षाें से ढकोसलों में समय गुजार दिया। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में करोड़ों रुपए के काम जयराम सरकार करवा रही है व हर विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में विकास लेकर जा रही है।

कोविड 19 के नियमों का पालन करना पूरी जनता का बचाव करना है। उन्हाेंने कहा कि काेराेना काे हराना है ताे सरकार द्वारा बनाए नियमाें का पालन हर व्यक्ति काे करना चाहिए। उन्हाेंने ने कहा कि अति आवश्यक हाे ताे ही घर ते बाहर निकले, बाहर निकलने पर मास्क का प्रयाेग करें व हाथाें काे बार-बार साबुन से धाेएं और दाे गज की दूरी का भी विशेष ध्यान रखें।