पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ी अंग्रेजी व देशी शराब

उज्जवल हिमाचल। चिंतपूर्णी

चिंतपूर्णी के समीप तलवाड़ा बाईपास पर पुलिस ने गश्त के दौरान 12 बोतल अंग्रेजी शराब तथा छह बोतल देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार एएसआइ रछपाल सिंह जब गश्‍त पर जा कर रहे थे, तो उन्हें एक व्यक्ति बोरी में कुछ ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही उक्त व्यक्ति तलवाड़ा बाईपास की ओर बोरी को लेकर झाड़ियों की तरफ भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उक्त व्यक्ति का पीछा कर एक पेटी अंग्रेजी शराब तथा छह बोतल देसी शराब बरामद की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति शराब को चिंतपूर्णी की ओर ले जा रहा था, लेकिन पुलिस को देखकर यह व्यक्ति तलवाड़ा बाईपास की ओर भाग खड़ा हुआ। शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जा ले जाई जा रही थी। इस बारे में पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया कि चिंतपूर्णी में एक व्यक्ति से अंग्रेजी व देशी शराब वरामद की है। अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब की पुलिस छानबीन कर रही है।

यातयात नियम तोड़ने पर चालान किए
जिला पुलिस ने यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर 287 चालान किए हैं। 227 चालान को मौका पर ही निपटारा करके 37200 रुपये जुर्माना वसूल किया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 77 चालान, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर 48 चालान किए। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 13 चालान, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 11 चालान, यातायात संकेतों की अवहेलना करने पर 14 चालान, अनाधिकृत स्थान पर वाहन र्पाक करने पर 29 चालान, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग करने पर सात चालान, निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर 33 चालान, दोपहिया वाहन पर पिछले सवार द्वारा हेलमेट न पहनने पर 25 चालान व 30 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान पर धूमपान करने पर 22 चालान कर 2300 रुपये जुर्माना वसूल किया।