अभिभावक अभी बच्चे स्कूल भेजने को नहीं तैयार, सरकार भी मामले कम होने पर ही करेगी विचार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले 48 फीसदी अभिभावक अभी तीन माह तक स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं। बुधवार को हुई ई-पीटीएम के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि 58 फीसदी अभिभावकों ने ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का सुझाव दिया है। चार से नौ जून तक प्रदेश के 8.32 लाख अभिभावकों के साथ साढ़े 48 हजार शिक्षकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन संवाद किया। 2.94 लाख अभिभावकों ने सुझाव दिए। करीब 92 फीसदी अभिभावकों के साथ ई पीटीएम से संवाद किया गया। वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन से वंचित 10 फीसदी विद्यार्थियों को सरकार स्मार्ट फोन दिलाएगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 10 फीसदी विद्यार्थियों के पास मोबाइल फोन नहीं है। शिक्षा मंत्री ने बुधवार को सचिवालय से ई-पीटीएम का समापन करते हुए कहा कि स्कूल खोलने के लिए सरकार जल्दबाजी नहीं करेगी। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद ही विचार होगा। कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव लाएंगे। छोटी कक्षाओं के स्कूल खोलने का अभी कोई विचार नही हैं। कॉलेज खोलने का भी कोई फैसला नहीं लिया है।