महिला प्रधान को जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल

पूजा शांडिल्य। ऊना

हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत ललड़ी में एक युवक द्वारा ग्राम पंचायत की महिला प्रधान के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर ललड़ी निवासी महेंद्र पुत्र बख्शी राम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों हरोली के ललड़ी निवासी महेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में युवक पंचायत प्रधान को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके बारे में गाली-गलौज करते हुए सुना जा सकता है।

मामला पुलिस के समक्ष पहुंचने के बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 500, 506 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 54 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने बताया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जल्द ही आरोपी युवक को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी पंचायत की महिला प्रधान पर तीन युवकों द्वारा हमला कर घायल किए जाने का मामला भी सामने आया था, जिसमें पंचायत की महिला प्रधान लहूलुहान हो गई थी। घटना के कुछ दिन बाद गांव के ही युवक द्वारा प्रधान को जान से मारने की धमकी देने एवं गाली गलौज करने संबंधी वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।