भरमौर में आग लगने से तीन मंजिला मकान जलकर राख

Three-storey house burnt to ashes due to fire in Bharmour

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चम्बा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बीती रात एक 3 मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। जिसमें घर के भीतर रखा पूरे का पूरा सामान और पूरा मकान जलकर राख हो गया है। बताते चले कि यह पुराना मकान खलास देवदार की लकड़ी का बना हुआ था, जिस वजह से उसने जल्दी आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरा का पूरा मकान आग की भेंट चढ़ गया। वहां के स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया लेकिन ज्यादा अंधेरा होने के कारण मकान राख के ढेर में तब्दील हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मकान भरमौर पंचायत की वार्ड पंच अंजना देवी का था इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति भी आग की भेंट चढ़ गई। लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेंः 10वीं पास युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका, 150 पदों के लिए साक्षात्कार

बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 11ः00 बजे भरमौर उपमंडल मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह के साथ मौजूद इस मकान में जब आग लगी तो उपरोक्त परिवार मकान के भीतर ही सोया हुआ था उन्हें आग लगने का एहसास हुआ तो वह तुरंत घर से बाहर निकल आए। आग इतनी तेजी के साथ फैली कि मकान के भीतर से किसी भी प्रकार के सामान को बाहर नहीं निकाला जा सका।

इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन विभाग का दस्ता पुलिस व उपमंडल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।