कांग्रेंस पार्टी के लिए सत्ता में आने का अच्छा संकेतः ठाकुर भरमौरी

विनय महाजन। नूरपुर

नुरपुर नगर परिषद से बार्ड-9 बोढ से निजी फार्म में जनजाति गद्दी समुदाय का सम्मेलन हुआ। स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में झंडा रस्म समारोह में पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। मौसम की खराबी के कारण लोगों का हजूम इस आजादी के समारोह में देखकर ठाकुर भरमौरी हैरान रह गये।

भरमौरी ने स्पष्ट कहा कि नुरपुर में सरकार के परिवर्तन की लहर काग्रेंस पार्टी के लिए सत्ता में आने का अच्छा संकेत आपने आज आजादी के उत्सव पर दिखाया है। उसकी बधाई नुरपुरवासियां को देता हूॅं। आज हज़ारों की तादाद में गद्दी समुदाय के क़द्दावर नेताओं ने समारोह की शोभा बढाई।

ईशांत भारद्वाज पहाड़ी गीतकार ने समारोह को अपनी मधुर आवाज में अपनी टीम के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर तमाम जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया । नूरपुर की जनता मात्र चुनावां के इंतज़ार में है। नुरपुर की जनता आज भी अजय महाजन की ईमानदार व मेहनत तथा लग्न पर विश्वास करती है। जो आज जीता जागता उदाहरण है।

उन्हांने नुरपुर की जनता से अपील की, नुरपुर का विकास तभी संभव है जब आप अजय महाजन को पूरा विश्वास दें कि नुरपुर को अगर बेईमानी से बचाना है तो अजय महाजन लाना होगा। नुरपुर विकास में सत महाजन का विशेष योगदान रहा है। आज अजय महाजन भी उन्हीं के पद चिह्नां पर चल रहा है।

पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर को अपनी जन्मभूमि के साथ-साथ नूरपुर को अपनी कर्मभूमि भी बताया। दोपहर के बाद भोजन का बन्दोबस्त पार्टी ने लोगां के लिए किया। नुरपुर विधान सभा हल्के से सभी पार्टी कार्यकर्ताआें ने एकजुट होकर आज अजय महाजन का मनोबल बढाते हुए यह नारा दिया। अजय महाजन आगे बढो नुरपुर हम आपके साथ है। नुरपुर को बचाना है, अजय महाजन लाना है। उधर इस कार्यक्रम में मौजूद हजूम को देखकर सत्ताधारीयों में बडी हलचल मच गई।