घुमारवीं में चिट्टे व नशीली गोलियों सहित तीन युवक गिरफ्तार

उजज्वल हिमाचल। डेस्क

घुमारवीं थाना पुलिस ने गश्त के दौरान तीन युवकों से विभिन्न स्थानों पर 4.32 ग्राम चिट्टा व 15 गोलियां नशे की पकड़ी गई है । घुमारवीं थाना पुलिस दिन में लगभग तीन बजे के करीब तरौंतड़ा की तरफ गश्त कर रही थी कि जैसे तरौंतड़ा के पास पहुंचे तो वहां पर एक गाड़ी H.P.23 D 3491 मे दो युवक बैठे थे तो शक के आधार पर तलाशी लेने पर युवकों के बैग से 0.50 ग्राम चिट्टा व 15 गोलियां ईटीजोलम नशीली दवाओं की पकड़ी गई है ।

युवकों की पहचान पारस शर्मा पुत्र मेला राम शर्मा गांव व डाकघर कुठेड़ा तहसील घुमारवी जिला बिलासपुर व दूसरा अशोक कुमार पुत्र अमरनाथ गांव मतोली डाकघर समैला तहसील बल्द्धाड़ा जिला मण्डी के रूप में हुईं हैं।

वहीं, दूसरा मामला घुमारवीं के साथ लगते कलरी कॉलेज के साथ देलग का है । वहां पर पुलिस की टीम गश्त कर रही थी कि जैसे ही पुलिस टीम देलग के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर एक युवक घबरा गया था तो शक के आधार पर तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 3.82 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है ।

युवक की पहचान कुलविंदर धीमान पुत्र रत्न लाल उम्र 29 साल गांव बाड़ी डाकघर मझेड़वा तहसील घुमारवी जिला बिलासपुर के रूप में हुईं हैं ।

घुमारवीं थाना पुलिस ने युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं के तहम मामला दर्ज कर दिया गया है तथा गहन छानबीन की जा रही हैं ।

डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि तीन युवकों से चिट्टा व नशीली दवाईयाँ बरामद की है ।पुलिस नशा के धंधा करने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसी ही कारवाई की जाएगी।