ज़िले में कड़ा हुआ निगरानी का पहरा, उपायुक्त ने आदेशों की अनुपालना हेतु किया औचक निरीक्षण

Tightened surveillance in the district, Deputy Commissioner did surprise inspection for compliance of orders
ज़िले में कड़ा हुआ निगरानी का पहरा, उपायुक्त ने आदेशों की अनुपालना हेतु किया औचक निरीक्षण
धर्मशाला: ज़िला निर्वाचन अधिकारी तथा उपायुक्त काँगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि मतदान की तिथि नज़दीक आने के चलते ज़िले में निगरानी के पहरे को और कड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज ज़िला काँगड़ा में शराब कि बिक्री और वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

उपायुक्त ने इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु स्वयं धर्मशाला और काँगड़ा में विभिन्न शराब के ठेकों, रेस्टोरेंट्स और बार का औचक निरीक्षण किया। इस मौक़े पर अतिरिक्त उपायुक्त काँगड़ा गन्धर्वा राठौड़ भी उपस्थित रहीं।

उन्होंने निरीक्षण करते हुए पाया कि सभी स्थानों में इन निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उपायुक्त ने शराब विक्रेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने तक शराब की बिक्री और वितरण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसलिए इन आदेशों के संबंध में कोई भी कोताही ना बरती जाये।

कड़ा हुआ निगरानी का पहरा
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि प्रत्याशियों की जन सभाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पूरे ज़िले में वीडियो सर्वेलेंस टीमें लगायी गई थी। कल जन सभाओं के बंद होने के बाद से वह टीमें अब स्टेटिक निगरानी दलों के साथ तैनात कर दी गई हैं। जिससे स्टेटिक निगरानी दलों की संख्या में वृद्धि होगी।

जिससे इस दौरान हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर उनको पकड़ने की दृष्टि से बनाये गये उड़न दस्ते भी अब नाके लगायेंगे। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न हों।

उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि नज़दीक आने के चलते कोई भी असामाजिक तत्व मतदाताओं को डराने या मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास ना करे। इसलिए निगरानी के दायरे को बढ़ाया गया है। इसके अतिरिक्त मतदाताओं को लुभाने की दृष्टि से किसी प्रकार कोई सामग्री वितरित ना हो इस पर भी यह दल पूरी नज़र रखेंगे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।