खाई में गिरा टिपर, चालक हुआ घायल

Tipper fell into ditch, driver injured
खाई में गिरा टिपर, चालक हुआ घायल

जोगिंद्रनगरः उपमंडल की भराडू-ब्यूंह सड़क पर पेटू नाला के नजदीक टिपर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ब्यूंह पंचायत के पूर्व उपप्रधान गुलाब सिंह निवासी चनेहड़ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में लाया गया।

यह भी पढ़ें : 47वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

यहां से उन्हें टांडा रेफर कर दिया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब दो बजे पेश आया। ब्यूंह पंचायत के पूर्व उपप्रधान गुलाब सिंह, टिपर को लेकर भराडू की तरफ आ रहे थे। तभी पेटू नाला के नजदीक बाग के मोड़ के पास टिपर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

लोगों ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें टिप्पर से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घायल टिपर चालक को जोगिंद्रनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज और समाज सेवी संजीव भंडारी ने अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।