नवनियुक्त सदस्यों काे बूथ स्तर काे मजबूत करने के दिए टिप्स

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक का आयोजन रविवार को इंदिरा भवन स्थित मीटिंग हॉल हुआ। वहीं, इस बैठक में जिला प्रभारी व हमीरपुर जिला के बड़सर से विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मुख्यरूप से शिरकत की। वहीं, बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजना धीमान ने सभी 62 नवनियुक्त सदस्यों को 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर फील्ड में उतरने व घर-घर जाकर लोगों से मिलकर कांग्रेस की नीतियों व विचारधाराओं से अवगत करवाने की अपील की है।

वहीं, बैठक के दौरान जिला प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने नवनियुक्त सदस्यों से मुलाकात कर बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने को लेकर आवश्यक टिप्स दिए, ताकि 2022 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सके। इस बात की जानकारी देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि कांग्रेस हाई कमान व प्रदेश नेतृत्व द्वारा उन्हें बिलासपुर जिला की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसको लेकर वह बूथ स्तर पर बनाई गई कमेटियों की निगरानी कर रहे हैं, ताकि पार्टी के सभी सदस्य सक्रियता के साथ काम करते हुए पार्टी को आगे ले जा सके और पार्टी की विचारधारा से लोगों को जोड़ सके। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी हाई कमान ने इंद्रदत्त लखनपाल को जिला बिलासपुर प्रभारी की नियुक्ति के साथ ही हमीरपुर संसदीय सीट पर बनी बूथ लेवल कमेटियों की निगरानी हेतु प्रभारी भी नियुक्त किया है, जबकि कमल पठानिया को सह प्रभारी बनाया गया है।