एनएचबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स पदों पर अप्लाई करने का आज आखिरी दिन

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ल

नई दिल्ली स्थित मुख्यालय वाले राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) में विभिन्न स्केलों पर नियमित/संविदा आधार पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) के पदों पर भर्ती के लिए इसी माह के आरंभ में जारी अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन का आज, 28 अगस्त 2020 को आखिरी दिन है।

राष्ट्रीय आवास बैंक में विशिष्ट अधिकारी के विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, nhb.org.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अधिसूचना देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें आवेदन शुल्क जमा करना होगा जिसके लिए भी अंतिम तिथि आज, 28 अगस्त ही है।
डीजीएम (चीफ रिस्क ऑफिसर) – 1 पद
एजीएम (इकनॉमी एवं स्ट्रेटजी) – 1 पद
एजीएम (मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम – एमआईएस) – 1 पद
एजीएम (एचआर) – 1 पद
आरएम (रिस्क मैनेजमेंट) – 1 पद
मैनेजर (क्रेडिट ऑडिट) – 2 पद
मैनेजर (लीगल) – 2 पद
मैनेजर (इकनॉमी एवं स्ट्रेटजी) – 1 पद
मैनेजर (मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम – एमआईएस) – 1 पद
इतनी मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में निकली 33 सरकारी नौकरियां, 40 वर्ष के बेरोजगार कर सकते हैं अप्लाई
UPPCL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में निकली 33 सरकारी नौकरियां, 40 वर्ष के बेरोजगार कर सकते हैं अप्लाई
राष्ट्रीय आवास बैंक विशिष्ट अधिकारी भर्ती 2020 अधिसूचना के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए स्केल और नियुक्ति की प्रकृति के अऩुसार अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गयी है, जैसे डीजीएम पद के लिए 5 लाख तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अन्य पदों के लिए निर्धारित वेतमान के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

एनएचबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर अप्लीकेशन प्रॉसेस के अंतर्गत उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट या ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अप्लीकेशन पेज पर जाने के बाद सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर या अपने विवरणों को भरकर लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

एनएचबी ने इन पदों के लिए 600 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया है, जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। हालांकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 100 रुपये का ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा।