आज लाया जाएगा 1025 मीटर लंबे झंडे को पालमपुर से धर्मशाला

Today the 1025 meter long flag will be brought from Palampur to Dharamshala
आज लाया जाएगा 1025 मीटर लंबे झंडे को पालमपुर से धर्मशाला

पालमपुर:- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय ध्वज को पालमपुर से धर्मशाला मानव श्रृंखला बनाकर आज लाया जा रहा है। 1025 मीटर मीटर लंबाव ढाई क्विंटल वजन का यह तिरंगा पालमपुर से धर्मशाला लाया जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समाज सेवी संगठन अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्कूली बच्चे भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे। चामुंडा मंदिर के पास से यह ध्वज जब गुजरेगा तो यहां पर शंखनाद किया जाएगा।

पालमपुर में 14 अगस्त को निकाली थी महा तिरंगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा आह्वान के तहत पालमपुर में समाजसेवी संस्थाओं की ओर से 1025 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ महा तिरंगा यात्रा का आयोजन 14 अगस्त, 2022 को किया गया। इस यात्रा में लगभग दो दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों के लगभग 1250 विद्यार्थियों ने तथा आम जनमानस ने अपनी भागीदारी उपस्थित करवा राष्ट्रहित इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया।

श्रृंखला के द्वितीय चरण में सात अक्टूबर को पालमपुर से 1025 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज को धर्मशाला ले जाया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में समूचे रास्ते में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। पालमपुर से धर्मशाला की लगभग 38 किलोमीटर लंबें सड़क मार्ग में पालमपुर, नगरोटा बगवां तथा धर्मशाला उपमंडल के लगभग 30 से 32 हजार विद्यार्थी, महिला मंडल, युवक मंडल, खेल मंडल, व्यापार मंडल तथा अन्य संगठनों के लोग मानव श्रृंखला बनाएंगे। हिमाचल के अब तक के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज को इतिहास सहित उपायुक्त कार्यालय परिसर में लोगों के समक्ष प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।

शांता कुमार पूजा करेंगे उसके बाद रवाना होगा ध्वज

पालमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार पूजा करेंगे उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को मानवश्रृंखला बनाकर धर्मशाला लाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, विधायक आशीष बुटेल, वूल फेडरेशन अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति विधिवत भारत मां की पूजा अर्चना के पश्चात द्वितीय चरण के शुभारंभ पर मौजूद रहेंगे चामुंडा डाढ़ से स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया भी ध्वज के साथ चलेंगे।

जिला प्रशासन को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार यह ध्वज सौंपेंगे। उपायुक्त कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की ओर से जिला कांगड़ा प्रशासन को सौंपा जाएगा। उन्होंने इस ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय कार्यक्रम में प्रत्येक जनमानस से भाग लेने का अनुरोध किया है।

पालमपुर ब्यूरो।