आज मिलेगा टी20 का पहला फाइनलिस्ट

Today will be the first finalist of T20
आज मिलेगा टी20 का पहला फाइनलिस्ट

डेस्क: टी-20 विश्व कप में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को पहले सेमीफाइनल में जब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से टकराएगी, तो उसके सामने अतीत की कड़वी यादों को भुलाकर जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। इतिहास में जब-जब ये दोनों टीमें विश्व कप सेमीफाइनल में भिड़ी हैं, जीत पाकिस्तान के हाथ लगी है।

आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेले गए 1992 वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था और पाकिस्तान ने न सिर्फ न्यूजीलैंड को हराया, बल्कि विश्व कप ट्राफी भी अपने नाम की थी। तब पाकिस्तानी टीम बड़ी मुश्किल सेअंतिम चार में पहुंची थी। अब आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भी इतिहास दोहराता दिख रहा है।

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम सुपर-12 में भारत और जिम्बाबे से मिली लगातार दो हार के बाद विश्व कप से बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका पर नीदरलैंड्स की उलटफेर भरी जीत ने उसके अभियान में नई जान फूंक दी। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ बांग्लादेश पर जीत दर्ज करनी थी। अब सेमीफाइनल में उसका सामना कीवी टीम से होना है।

यह भी पढ़ेंः विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणीकरण के लिए ईमेल पर भेज सकते हैं आवेदन पत्र

1999 और 2007 में भी दी शिकस्त : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 1999 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप और 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में आमने-सामने थीं। इन दोनों मौकों पर भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

नाकआउट मैचों में कीवी टीम का रिकार्ड खराब: आइसीसी टूर्नामेंट में बीते कुछ वर्षों से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड की टीम का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में रिकार्ड बेहद खराब रहा है। बीते चार विश्व कप में कीवी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाई। इनमें से तीन बार 2015, 2019 वनडे विश्व कप और 2021 टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन ट्राफी नहीं जीत सकी।

टीमें-
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, फिन एलन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढी, लाकी फग्र्यूसन, टिम साउथी, डेवोन कान्वे, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।