टमाटर के दामों में आई गिरावट, किसानों के चेहरे हुए मायूस

अमरप्रीत सिंह पुंज। सोलन

जिला सोलन के किसानों की मुख्य नकदी फसल टमाटर है जिसे की लाल सोने के नाम से भी जाना जाता है। इन दिनों टमाटर की फसल पूरे जोरों से चली है लेकिन सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के बेहद कम दाम मिलने से किसान खासे परेशान हैं। सब्जी मंडी सोलन में चार रुपए से लेकर बारह रुपए प्रति किलो तक टमाटर बिक रहा है। सौ रुपए से तीन सौ रुपए तक प्रति करेट बिक रही है जिस से किसानों की मेहनत मिलना तो दूर की बात कीटनाशकों का खर्चा तक नहीं वसूल हो पा रहा है।

हमारे संवाददाता से बात करते हुए किसानों ने बताया की टमाटर के दाम बेहद कम ही जिस से उन्हें खासा नुकसान हो रहा है। उन्होंने सरकार से टमाटर के समर्थन मूल्य दिलवाने की मांग एक बार फिर दोहराई हैं ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके।

किसानों ने कहा की इतने कम दामों से घर खर्च चलाना तो दूर टमाटर पर आई लागत भी पूरी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा सब्जी मंडी सोलन के आड़ती के बि ने बताया की इन दिनों टमाटर सौ रुपए से लेकर तीन सौ रुपए प्रति करेट बिक रही है।