चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर हराबाग में वाहन चालकों के साथ उलझे हरियाणा के पर्यटक

Officials have a plan for road safety in Mandi, but no funds

उज्जवल हिमाचल। मंडी

चंडीगढ़ (Chandigarh) मनाली नेशनल हाईवे- 21 पर देर रात पास लेने के चक्कर में हरियाणा के पर्यटक मंडी जिला के सुंदरनगर के तहत आने वाले हराबाग में स्थानीय वाहन चालक के साथ उलझ गए। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर बीच बचाव किया और पर्यटको को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।

वही इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो लगातार सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है।.जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात हरियाणा के पर्यटक मनाली से चंडीगढ़ की ओर वापस जा रहे थे जैसे ही पर्यटक हराबाग के समीप पहुंचे तो पास लेने के चक्कर में स्थानीय वाहन चालक के साथ उलझ गए। जैसे ही घटनाक्रम का पता स्थानीय लोगों को लगा तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर बीच बचाव किया।

यह भी पढ़ेंः मंडी के नेकराम शर्मा को कृषि क्षेत्र में मिला पद्मश्री सम्मान

लेकिन घटनाक्रम के दौरान हाइवे के दोनों ओर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। बीच-बचाव करने के उपरांत स्थानीय लोगों ने पर्यटको को अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने सुंदरनगर (Sundernagar) पुलिस ने मांग की है कि हाईवे पर रात्रि के समय गश्त बढ़ाई जाए ताकि पर्यटक शांत प्रदेश का माहौल खराब ना कर सके।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत (Complaint) प्राप्त हुई है और मामले में जांच की जा रही है हाईवे पर रात्रि के समय गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत है लेकिन इस तरह की किसी भी घटना को पर्यटक अंजाम न दे और नियमों के तहत वाहन चलाएं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।