मेलों के आयोजन से युवा पीढ़ी में बढ़ता है भाईचाराः काजल

काजल ने मेला कमेटी को सफल आयोजन के लिए 21 हजार किए भेंट

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कि पुराना कांगड़ा (kangra) से गाहलियां राजल, वोह कवालू सड़क के विस्तारीकरण पर 15 करोड़ रुपए खर्चकर चकाचक कर दिया गया है। राजल में पूर्व बीजेपी सरकार द्वारा खोली पीएचसी को डिनोटिफाई कर मौजूदा सरकार ने क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय किया है। राजल में पीएचसी को दोबारा शुरू करवाने के लिए वह प्रयासरत है। ताकि ग्रामीणों को घर द्वार पर उचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके।

काजल आज राजल में आयोजित छिंज मेले के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से युवा पीढ़ी में भाईचारा बढ़ता है और युवाओं को प्राचीन सभ्यता में संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है। काजल ने मेला कमेटी को सफल आयोजन के लिए 21 हजार रुपये की राशि भेंट की। काजल (kajal) नें कहा चंगर क्षेत्र केलिए 23 करोड़ रुपए से पेयजल योजना बनकर तैयार हो गई है। ट्रायल सफल रहा है। मई महीने से लगभग एक दर्जन गांवों को पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर हराबाग में वाहन चालकों के साथ उलझे हरियाणा के पर्यटक

इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष अशोक खैरा, प्रधान राजिंद्र खैरा, ग्राम पंचायत प्रधान सकिन सिंह, उपप्रधान सुनील कुमार, अवतार सिंह, गुरवचन, रघुवीर, महिंद्र, हेमराज, शेर सिंह, कुलदीप सिंह, सुरजीत सिंह, रमेश चंद, मनोहर, अमरीक, सर्वजीत, मदन लाल, सुमित कुमार,इंद्रजीत, जीवन सिंह, वरयाम सिंह, अभिमयुं , मुनीश, छुनकी सिंह भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।