यातायात नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, तीसरी आंख करेगी निगरानी: DSP

Traffic rule breakers are not well, third eye will monitor: DSP
अब तेज रफ्तारी पर लगेगी रोक

ज्वालामुखीः ज्वालामुखी में अब तेज रफ्तारी पर रोक लगेगी, ज्वालामुखी पुलिस ने इस सब से निपटने के लिए स्मार्ट तरीका अपना लिया है। अब आईटीएमएस के जरिए नवरात्रों से पहले स्मार्ट चालान शुरू हो जाएंगे जिसके लिए ज्वालाजी कॉलेज के पास आईटीएमस कैमरे फिट कर दिए गए हैं। अब पुलिस ओवरस्पीड, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट आदि के आईटीएमएस के जरिए चालान काटेगी और चालान चालक को ऑनलाइन या घर में पहुंचाया जाएगा।

डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्रपाल सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि अब ज्वालामुखी पुलिस स्मार्ट तरीके से चालान करेगी और नवरात्रों से पहले इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए ज्वालामुखी नादौन रोड पर कॉलेज के पास एक आईटीएमएस हाई क्वालिटी कैमरा लगाया गया हैं जिसके जरिए हम किसी भी वाहन चालक को ओवरस्पीड,  बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, बिना सीट बेल्ट के पकड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः गहरी खाई में गिरी सेब से लदी पिकअप

यह हाई क्वालिटी कैमरा जूम करते हैं व्यक्ति का चेहरा भी और नंबर प्लेट भी जूम करते हैं जिससे हमें आसानी से पता चल जाता है कि कौन सी गाड़ी या दोपहिया वाहन नियमों का पालन नहीं कर रहा है और उसके विरुद्ध चालान कट जाता है। ज्वालामुखी डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने सभी लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और अन्य को भी जागरूक करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

संवाददाताः पंकज शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।