किसानों के हो रहे नुकसान की जल्द भरपाई करे सरकार: पवन काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांगड़ा सदर के विधायक पवन काजल ने कहा बरसात से किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई शीघ्र करे सरकार। काजल ने कहा पिछले साल बरसात से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई अभी तक सरकार नहीं कर पाई है। और अब बरसात दोबारा शुरू होने पर किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सरकार को करना चाहिए।
काजल मंगलवार को आपका विधायक आपके घर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत ज़मानाबाद में बोल रहे थे। उन्होंने कहा लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी से जनता बेहाल है सड़कों पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों के चलते प्रदेश में आए रोज़ हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने में सरकार नाकाम रही है। उन्होंने कहा ग्राम पंचायत जमानाबाद में तीन खेल मैदान बनाए गए हैं ताकि स्थानीय युवाओं को खेलने में दिक्कत ना हो।
पलम क्षेत्र के लिए 27 करोड़ रुपए से बन रही पेयजल योजना में जमानाबाद गांव भी शामिल है। शीघ्र ही नई पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूरा होने पर ग्रामीणों को 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास के लिए आने वाले विधानसभा चुनावों में एक बार फिर समर्थन मांगा।
इस मौके पर पंचायत उप प्रधान अशोक कुमार जम्बा, विकास चौधरी, फोजा सिंह कोटि, किशोरी लाल, अशोक कुमार, स्वरुप सिंह, सुमना कुमारी, शारदा देवी, लज्या देवी, बबलेश कुमार पूर्व प्रधान, संजीव काका, निका राम भी उपस्थित रहे।