प्रशिक्षित आशा वर्कर्स व एएनएम घर-घर जाकर करेंगे स्वास्थ्य जांच

एमसी शर्मा। नादौन

आयुष को घर द्वार पहुंचाने के लिए सोमवार को खंड गलोड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांगू में उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी किटपल डॉक्टर राकेश चौहान के नेतृत्व में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आयुष विभाग हमीरपुर की ओर से डॉ निशा राणा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र धनेड ने मधुमेह की रोकथाम व सामान्य स्वास्थ्य कल्याण के लिए संपूर्ण खंड में आशा वर्कर और ए एन एम को दिनचर्या, आहार-विहार, ऋतु चर्या, प्रकृति परीक्षा एवं योग से विभिन्न प्रकार की बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार का प्रशिक्षण दिया गया।

उप मंडलीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राकेश चौहान ने कहा कि यह प्रशिक्षित आशा वर्कर्स प्रत्येक परिवार के हर सदस्य का सर्वेक्षण माह में दो बार करेंगे व आयुष विभाग प्रत्येक दौरे पर डेड सो रुपए का मानदेय इन कर्मचारियों को देगा। इस अवसर पर आशा वर्कर्स और एएनएम को आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ एसके गौतम व स्वास्थ्य शिक्षक नरेश कुमार तथा डॉक्टर सुमन बाला वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने भी आशा वर्कर्स और एएनएम को संबोधित किया।