नूरपुर में सैलून व ब्यूटी पार्लर संचालकों के लिए ट्रेनिंग आयोजित

सिद्धांत शर्मा। नूरपुर

कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़े सैलून तथा ब्यूटी पार्लर की दुकानों को जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद चलाने के लिए इसके संचालकों को श्रम विभाग के सहयोग से विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। इसके तहत मंगलवार को नगर परिषद हाल में नूरपुर उपमंडल के 102 महिला तथा पुरुष संचालकों को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से तीन सत्रों में ट्रेनिंग दी गई। श्रम निरीक्षक नरेश चौधरी तथा स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ एजुकेटर लोक सिंह नेगी ने कार्य करते समय बरती जाने वाली सभी सावधानियों बारे ट्रेनिंग प्रदान की।

इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य इस व्यवसाय से जुड़े लोगों व उनके परिवारों को सुरक्षित रखने के साथ उनकी दुकानों में आने वाले लोगों के जीवन को कोविड-19 के संक्रमण से बचाना है। एसडीएम ने बताया कि सभी संचालकों को कोविड-19 के तहत निर्धारित मापदंडों का पालन सुनिश्चित बनाने के साथ उन्हें स्वच्छता अपनाने बारे विशेष ध्यान रखना होगा।

उन्होंने बताया कि दुकान में रखे गए सामान को प्रयोग में लाने से पहले उसे अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के अलावा सभी जरूरी सावधानियों व उपायों का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि दुकान में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ मास्क पहनने तथा सैनिटाइजर का भी विशेष ध्यान रखना होगा।

एसडीएम ने सभी संचालकों से अपने-अपने संस्थानों में विभाग द्वारा दी गई हिदायतों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि जो भी संचालक तय नियमों व हिदायतों की अनदेखी करता पाया जाएगा, उसके विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।