चंबा के कसाकड़ा में पिछले चार सालों के बाद मिली ट्रांसफार्मर की सुविधा

Electricity department people installing electric transformer

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा
चंबा मुख्यालय से सटा कसाकड़ा मोहल्ले में रहने वाले सैंकड़ो लोग विद्युत की आपूर्ति ठीक नही होने से स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस मुहल्ले में पिछले चार सालों से बिजली की आपूर्ति इसलिए ठीक से नही हो पाती थी। क्योंकि इस क्षेत्र के लिए लगाया गया बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद विभाग ने इसे कभी भी ठीक नहीं किया। पिछले चार सालों तक यहां के स्थानीया लोगों को विभाग बिना ट्रांसफार्मर से इधर-उधर से बिजली की आपूर्ति करता रहा लेकिन आज इतने लंबे समय के बाद यहां के स्थानीय लोगों के लिए विभाग ने बिजली का ट्रांस फार्मर लगा दिया है।

यह भी पढ़ें: भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के परिसर को पैदा हुआ खतरा, कई जगह आई दरारें

कसाकड़ा मुहल्ले में लग रहा यह बिजली का ट्रांसफार्मर जोकि करीब 500 सौ से भी ज्यादा लोगों के घरों को बिजली की आपूर्ति करता है लेकिन पिछले चार सालों से यहां के स्थानीय लोगों को विभाग ने दूसरे के रहमोकर्म पर छोड़ दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग के लोग इस मुहल्ले में बिजली की आपूर्ति इधर-उधर से उपलब्ध करवाया करता था। इस वजह से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कसाकडा के स्थानीय नेता और चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर ने इस समस्या का समाधान करते हुए। इस मुहल्ले में नया बिजली का ट्रांसफार्मर लगा दिया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।