नालागढ़ में जल्द बनाया जाए ट्रामा सेंटर व मिनी पीजीआई: जगपाल राणा

उज्जवल हिमाचल। सोलन

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में आज भी लोग अच्छे हस्पताल के लिए तरस रहे हैं नालागढ़ हस्पताल में गंभीर बीमारी व आपातकालीन स्थिति में मरीजों को यहां से बड़े हस्पताल जैसे पीजीआई व आईजीएमसी रेफर किया जाता है। इसी मुद्दे को लेकर जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष जगपाल राणा वह पंचायत प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार नालागढ़ को मिला और उनके माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नालागढ़ में ट्रामा सेंटर व मिनी पीजीआई बनाया जाए क्योंकि यहां पर लोग सामान्य बीमारी का इलाज तो करा पाते हैं मगर गंभीर बीमारियों के इलाज और गंभीर दुर्घटनाओं के लिए पीजीआई व आईजीएमसी जाना पड़ता है।

जिसमें ज्यादातर मामलों में समय रहते पीजीआई ना पहुंचने से मरीज की कई बार रास्ते में ही मौत हो जाती है उन्होंने कहा हिमाचल में सबसे ज्यादा राजस्व बीबीएन क्षेत्र से हिमाचल सरकार को जाता है और तो और स्वास्थ्य मंत्री भी जिला सोलन से ही संबंध रखते हैं और वह यहां की समस्याओं के बारे में भली-भांति अवगत भी हैं। इसके बावजूद आज तक यहां ना तो बड़ा हस्पताल है और ना ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं उन्होंने कहा कि वह सभी पंचायतों में प्रस्ताव डालकर राज्य सरकार को ट्रामा सेंटर व नालागढ़ अस्पताल को मिनी पीजीआई बनाने के लिए आग्रह करेंगे और लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए जल्द एक अभियान भी छेड़ेंगे वही तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने कहा कि जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन नालागढ़ व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें एक ज्ञापन मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के नाम पर दिया गया है जिसमें उन्होंने यहां पर मिनी पीजीआई और ट्रॉमा सेंटर की मांग रखी है जिसे जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय शिमला भेज दिया जाएगा।